लेना देना तो उसूल है जिंदगी का
लेना देना तो उसूल है जिंदगी का
मेरा इज़ेहार था तो उसका इनकार था
यूँ कहूँ कि एक तरफ़ा प्यार था
वही हक़ीकत वही सपना हो जाए
तो दौर शुरू होता है दिल्लगी का
लेना देना तो उसूल है जिंदगी का
मैने प्यार दिया अपना
उसने नफ़रत की सौगात दी
मैने नींद उसे सौंप दी
उसने ख्वाबो की बरसात की
असलियत में जो दिया
उसने सिर्फ़ आलम बेबसी का
लेना देना तो उसूल है जिंदगी का
मैने दिल जो उसको दिया
उसने जख़्मो से भर दिया
मेरी सांसो में उसका नाम था
उसने यादों से रुखसत किया
खुशी के पल दिए मैने उसे
उसने उपहार दिया फरेबी का
लेना देना तो उसूल है जिंदगी का
लेना देना तो उसूल है जिंदगी का
by
Hem Chandra Tiwari
'MHICHA'