Thursday 28 December 2017

तीन तलाक़ के आरोपियों को होगी जेल...


तीन तलाक़ के आरोपियों को होगी जेल...

जी हाँ। सायरा बानो की पहल अब सच होने जा रही है। पिछले कई सालों से तीन तलाक़ कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलायें अब इससे छुटकारा पाने जा रही हैं। 

दरअसल भारत में तीन तलाक़ का दुरूपयोग होने से इसने विगत कई वर्षों में कुरीति का रूप ले लिया है। जिससे पीड़ित महिला सायरा बानो ने इसके खिलाफ देश की सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए न्यायलय ने सरकार को इस विषय पर कानून बनाने का आदेश दिया था।

आज लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित हो गया है जिसके तहत तीन तलाक़ के आरोपी को 3 वर्ष तक की कैद के साथ साथ जुर्माना भी हो सकता है। हालांकि यह  विधेयक अभी राज्यसभा में पारित होना अभी बाकी है।

Saturday 23 December 2017

कलम


मेरा साया जब जब कोरे कागज़ पर पड़ा
एक नया रूप लेकर शब्दों में उभर आया
एक दौर जो बीत गया मेरा ही था
आज ये दौर भी मेरा ही है 
और कल भी मेरा ही रहेगा।

लोगों की उम्र बढ़ती चली गयी
शरीर जीर्ण, शक्ति क्षीण होती गयी
ज्यों ज्यों मेरी उम्र बढ़ती गयी
मेरी ताक़त और ज्यादा बढ़ती गयी

न जाने अब तक कितनो का साथ निभाया मैंने
मैं न जाने कितने असहायों का सहारा बना
न जाने कितने फरियादियों को इन्साफ दिलाया मैंने
मेरा वज़ूद हमेशा रहेगा

जब तक तेरे हाथों से दूर हूँ तो मजबूर हूँ
पर जब तेरे हाथों में आता हूँ तेरी ताक़त बन जाता हूँ
मैं कलम हूँ।
मुझे संभाले रखना अपने दिल के क़रीब
कल फिर तुझे मेरी ही ज़रुरत होगी।

Tuesday 5 December 2017

अधूरा इश्क़



फ़लसफ़ा मेरी यारी का कुछ ऐसा रहा
कुछ मेरे कुछ उसके अरमानो का जनाज़ा निकला
और फिर भी शहनाइयां बज रही थी अपनों के घर
मिलती आवाज़ें थीं और मिलते दस्तूर भी
पर ज़िन्दगी के मायने कुछ बदले हुए से थे।

अधूरे इश्क़ की दास्ताँ कुछ ऐसी थी
न वो रूठे हमसे न हम ही उनसे रूठे थे
हर वफ़ा सच्ची थी हर वादे झूठे थे
बस ये समझ लीजिए ज़नाब
वो आज भी अधूरे हैं जो कल तक अधूरे थे।
#mhicha

Saturday 2 December 2017

न जाने किस तलाश से गुज़र रहा है दिल कुछ दर्द भी है कुछ अक्स भी तन्हाइयों में कहते हैं मुद्दत से मिलता है प्यार कई मन्नतो से ऐ खुदा मुझे मेरी अर्ज़ियों का हिसाब देदे।


न जाने किस तलाश से गुज़र रहा है दिल
कुछ दर्द भी है कुछ अक्स भी तन्हाइयों में
कहते हैं मुद्दत से मिलता है प्यार कई मन्नतो से
ऐ खुदा मुझे मेरी अर्ज़ियों का हिसाब देदे।
#mhicha

पहाड़ी गीत.... गायक: त्रिभुवन महरा

मेरे मित्र त्रिभुवन महरा जी के इस गीत को सुनें एवं बताएं कि आपको कैसा लगा। पिथौरागढ़ के उभरते सितारे। मुझे यो ये आवाज़ काफी मीठी लगी यदि आपके दिल को भी ये आवाज़ छू जाये तो ज़रूर शेयर करें।


कई भाई लोग साथ आ रहे हैं, अच्छा लग रहा है, एक नया भारत दिख रहा है। आजाद हिंद के सपनो का अब फिर परचम लहरा है। उन्नति के शिखरों में अब राज्य ह...