पुण्यवेला ये आयी है अब हर्ष बहार की बाढ़ है
संघर्षों, उन कर्मों का ये गणतंत्र दिवस प्रमाण है।
जी वीरों के दम पर ये भारत मेरा आजाद हुआ
जिन महापुरुषों के बल पर ये देश मेरा खुशहाल हुआ
जिन वीरांगनाओं की बेदी पर आज हमें यूं नाज़ है
जिन पूर्वजों की कोशिश से माँ के मस्तक पर ताज है
जिन गरीब ने न खाकर आजादी में सहयोग दिया
जिन नरेश ने मातृ के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
मरकर भी आज अमर है जो हर भारतीय के भीतर
ऐसे मेरे आदर्शों को बारम्बार प्रणाम है।
#आजाद_पंछी