आदरणीय प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी जी
आपके प्रधानमंत्री बनने के कुछ समय बाद ही मैंने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की क्योंकि आपकी बातों में जो दम था, उसे कर दिखाने की पूर्ण प्रतिभा और साहस आपमें कूट-कूटकर भरा है। आपने हर क्षेत्र में बहुत से बदलाव किये और काफी ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाये जो वाकई सराहनीय हैं।
अभी-अभी हरियाणा सरकार ने 5 समुदायों को आरक्षण देने का जो ऐलान किया है क्या वाकई आप उससे सहमत हैं? इनमें से एक वही जाठ समुदाय भी है जिसने अभी कुछ समय पहले सङकों पर नंगा नाच किया। जब आप सत्ता में आये तो जनता (युवाओं) को आपसे काफी सारी उम्मीदें थी कि आप ऐसे कदम उठाएँगे जो कदम उठाने की हिम्मत शायद किसी ने नहीं की, पर आज जब देश के युवा जिनकी तादाद इन चंद लोगों ( जो आरक्षण की माँग कर कहे हैं) से कई गुना ज्यादा है फिर भी राजनीति की दिशा उसी ओर है जिस पर पिछली सरकार 60 सालों से चली आ रही थी।
देश में हलचल मची हुई है। एक मुहीम चल रही है- आरक्षण के खिलाफ और आपकी सरकार इसे और बढ़ावा दे रही है। क्या सरकार सिर्फ उन्हीं लोगों की सुनती है जो दंगे करके हिंसात्मक तरीके से अपनी बात मनवाते हैं? सोचिये, क्या होगा जब देश की आधी आबादी आरक्षण के लिए और दूसरी आधी आबादी आरक्षण के खिलाफ सङकों पर उतर आयेंगे? अनुमान लगाया जा सकता है कि वो मंजर कितना भयानक होगा।
आरक्षण की जङें समाज में विष भरती जा रही हैं। जरूरत है तो इसे जङ से खतम करने की न कि बढ़ावा देने की।
मैं हरियाणा सरकार के फैसले का विरोध करता हूँ और आपसे अनुरोध करता हूँ कि इस फैसले को राष्ट्रहित में तुरंत वापस ले लिया जाए वरन इसके एक नई व्यवस्था लागू की जाए जो सिर्फ असल में जरूरतमंदों के लिए लाभकारी हो।
निवेदक
हेम चंद्र तिवारी
भाजपा सदस्य
सदस्यता क्रमांक- 1109671268
श्री नरेन्द्र मोदी जी
आपके प्रधानमंत्री बनने के कुछ समय बाद ही मैंने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की क्योंकि आपकी बातों में जो दम था, उसे कर दिखाने की पूर्ण प्रतिभा और साहस आपमें कूट-कूटकर भरा है। आपने हर क्षेत्र में बहुत से बदलाव किये और काफी ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाये जो वाकई सराहनीय हैं।
अभी-अभी हरियाणा सरकार ने 5 समुदायों को आरक्षण देने का जो ऐलान किया है क्या वाकई आप उससे सहमत हैं? इनमें से एक वही जाठ समुदाय भी है जिसने अभी कुछ समय पहले सङकों पर नंगा नाच किया। जब आप सत्ता में आये तो जनता (युवाओं) को आपसे काफी सारी उम्मीदें थी कि आप ऐसे कदम उठाएँगे जो कदम उठाने की हिम्मत शायद किसी ने नहीं की, पर आज जब देश के युवा जिनकी तादाद इन चंद लोगों ( जो आरक्षण की माँग कर कहे हैं) से कई गुना ज्यादा है फिर भी राजनीति की दिशा उसी ओर है जिस पर पिछली सरकार 60 सालों से चली आ रही थी।
देश में हलचल मची हुई है। एक मुहीम चल रही है- आरक्षण के खिलाफ और आपकी सरकार इसे और बढ़ावा दे रही है। क्या सरकार सिर्फ उन्हीं लोगों की सुनती है जो दंगे करके हिंसात्मक तरीके से अपनी बात मनवाते हैं? सोचिये, क्या होगा जब देश की आधी आबादी आरक्षण के लिए और दूसरी आधी आबादी आरक्षण के खिलाफ सङकों पर उतर आयेंगे? अनुमान लगाया जा सकता है कि वो मंजर कितना भयानक होगा।
आरक्षण की जङें समाज में विष भरती जा रही हैं। जरूरत है तो इसे जङ से खतम करने की न कि बढ़ावा देने की।
मैं हरियाणा सरकार के फैसले का विरोध करता हूँ और आपसे अनुरोध करता हूँ कि इस फैसले को राष्ट्रहित में तुरंत वापस ले लिया जाए वरन इसके एक नई व्यवस्था लागू की जाए जो सिर्फ असल में जरूरतमंदों के लिए लाभकारी हो।
निवेदक
हेम चंद्र तिवारी
भाजपा सदस्य
सदस्यता क्रमांक- 1109671268
No comments:
Post a Comment