मैं भी चलना सीख रहा इस दुनिया में
इस दुनिया में मैं भी चलना सीख रहा
भ्रमित कर रहे लोग सभी जैसे दुनिया एक जंजाल है
हृदय हुआ पाषाण सभी का यह अब नर का कंकाल है
हसना गाना भूल गए जो अब दुःख के आंसू रोते है
मतलब की इस दुनिया में अब कौन से अपने होते है
हुआ मुख़ाबीर इस दुनिया से भौंचक होकर मैं खड़ा
जरा ठहरकर सोच- समझकर
मैं भी चलना सीख रहा इस दुनिया में
इस दुनिया में मैं भी चलना सीख रहा
इस दुनिया में मैं भी चलना सीख रहा
भ्रमित कर रहे लोग सभी जैसे दुनिया एक जंजाल है
हृदय हुआ पाषाण सभी का यह अब नर का कंकाल है
हसना गाना भूल गए जो अब दुःख के आंसू रोते है
मतलब की इस दुनिया में अब कौन से अपने होते है
हुआ मुख़ाबीर इस दुनिया से भौंचक होकर मैं खड़ा
जरा ठहरकर सोच- समझकर
मैं भी चलना सीख रहा इस दुनिया में
इस दुनिया में मैं भी चलना सीख रहा
चलते-चलते इस पथ पर नयनो के सम्मुख धुंध बनी
प्रेम कृपाण जो पास रखी थी इस राक्षस पर कुंद बनी
लाचार खड़ा था देख रहा था कैसी ये विपत आन पड़ी
अधम दुराचार भ्रष्ट भावना मानवता की पहचान बनी
संयम मेरा इस क्रोधाग्नि में झुलस-झुलस के चीख रहा
मूंद के आँखे इस दुनिया में
अब मैं भी चलना सीख रहा
इस दुनिया में
मैं भी चलना सीख रहा
प्रेम कृपाण जो पास रखी थी इस राक्षस पर कुंद बनी
लाचार खड़ा था देख रहा था कैसी ये विपत आन पड़ी
अधम दुराचार भ्रष्ट भावना मानवता की पहचान बनी
संयम मेरा इस क्रोधाग्नि में झुलस-झुलस के चीख रहा
मूंद के आँखे इस दुनिया में
अब मैं भी चलना सीख रहा
इस दुनिया में
मैं भी चलना सीख रहा
by
Hem Chandra Tiwari
'MHICHA'
No comments:
Post a Comment