हम सभी लोग
जानते हैं कि
हमारे देश के
बहुत से हिस्सों
में लोगो के
पास ऐसी अर्थव्यवस्था
नही है जिससे
वो अपने जीवन
में और अपने
देश के लिए
कुछ कर सकें,
उन्हें मदद की
ज़रूरत होती है
अपने इंटेरेस्ट को
करियर बनाकर देश
का नाम रोशन
करने के लिए|
ऐसे में कुछ
लोगों की भूख
से, या बीमारी
से और या
फिर किसी अन्य
कारण से मृत्यु
हो जाती है|
हो सकता है
उस वक़्त हमने
अपने देश का
एक अनमोल रतन
खो दिया हो|
बहुत से लोगो
को इस बात
की जानकारी भी
होती है और
वो ऐसे लोगो
की मदद भी
करना चाहते हैं
लेकिन हम अकेले
तो इतने सारे
लोगो की सहायता
नहीं कर सकते
ना! इसलिए हमने
सोचा किअगर हम
सब मिलकर कुछ
करना चाहें अपने
देश के लिए
तो हमें एक
साथ मिलकर ये
काम करना होगा
और इसी वजह
से हमने शुरू
किया है- आल इंडिया ड्रीम नेशन एसोसिएशन, ताकि हम-आप सभी
मिलकर अपनी सहायता
के द्वारा देश
को आगे बढ़ने
में मदद कर
सकें और एक
कदम बदायें उन्नति
और समाज कल्याण
की ओर|
हम लोग जब
किसी बाज़ार से
गुज़रते हैं, या
स्टेशन पर रुकी
किसी बस में
होते हैं और
या किसी रेलवे
स्टेशन में खड़े
होते हैं तो
हम देखते हैं
कि छोटे-छोटे
बच्चे पैसे माँगने आते हैं|
कुछ लोग उन्हें
पैसे दे देते
हैं और कुछ
लोग ये कहकर
भगा देते हैं “कुछ
काम नहीं कर
सकते क्या?” मेरी
समझ से दोनो
ही बातें ग़लत
हैं| बच्चों को
पैसे देने से
उनकी आदतें खराब
हो सकती हैं
और वो ग़लत
राह पर जा
सकते हैं और
दूसरी स्थिति में जब
हम उन्हे डाँट
कर भगा देते
हैं, यहाँ पर
सोचने वाली बात
है क्या हमारे
माता-पिता ने
बचपन में हमको
वो सब नही
दिया जो हम
चाहते थे? पर
उन बच्चों का
क्या जिनके माता-पिता ही
नहीं हैं? अगर
हमारे भी माता-पिता नहीं
होते तो शायद
हम भी सड़कों
पर भीख माँग
रहे होते या
कुछ और कार्य
कर रहे होत;पर
जाहिर है कि
इस समय इन
बातो पर बात
नही कर रहे
होते| ऐसे में
ज़रूरत है सोचने
की और उन
बच्चों को समझाकर
उनके जीवन को
सही दिशा प्रदान
करने की ताकि
उनकी प्रतिभा सही
जगह पर प्रयोग
में लाई जा
सके और आगे
चल कर वो
भी किसी के
काम आ सके|
दीप्ति पंत
सदस्या
सदस्या
आल इंडिया ड्रीम नेशन एसोसिएशन
No comments:
Post a Comment