Pic credit to SHIPTA BISHT |
एक दिन
याद मेरी भी तुझे आएगी
ओ बेवफा-2
जो दर्द
तुने दिया मेरे दिल को
वो दर्द तुझे दे जाएगी-
मैंने तुझे था अपना माना
तू ही था आशियाना
क्या पता था उस आशियाने से
मेरे प्यार की अर्थी जाएगी
एक दिन
याद मेरी भी तुझे आएगी
ओ बेवफा-2
जो दर्द
तुने दिया मेरे दिल को
वो दर्द तुझे दे जाएगी-
याद है
तेरी आंखों का काजल
तेरी साङी का आँचल
क्या पता था ये बिन्दियाँ तेरी
मेरे दिल में यूँ गङ जाएगी........
एक दिन .....
याद मेरी भी तुझे आएगी
ओ बेवफा-2....
जो दर्द ....
तुने दिया मेरे दिल को
वो दर्द तुझे दे जाएगी-....
तुझे पाने का न शौक रहा
खुद को ही आग में झोंक रहा
क्या पता था माथे का सिन्दूर तेरा
मेरी अस्थि बन जाएगी........
एक दिन ....
याद मेरी भी तुझे आएगी
ओ बेवफा-2.....
जो दर्द ...
तुने दिया मेरे दिल को
वो दर्द तुझे दे जाएगी-...
By
Hem Chandra Tiwari
mhicha