तमन्नाओं के जलते दिये यूँ बुझते नहीं
लौ तिलमिलाती बहुत है
उम्मीद बाकी रहती है आख़री क्षण तक
जब तक हौसले टूटते नहीं
नाकामी के तूफानों को भी चीरकर
फिर से जल उठती है एक लौ
उम्मीद की
जो कभी बुझती नहीं।
न जाने कितने ही झौंके संभाल
अपनी चमक को बरक़रार रखती
अंधेरों को हरदम रोशन कर
दिनकर की भाँति,
वो स्वच्छन्द हवाओं से बातें करती
एक तेज़ के साथ कहती उनसे
" लाख चाहे तू जतन कर मेरे वज़ूद को मिटाने की,
फिर अपनी आह समेटे जल उठूँगी और जगमगाऊँगी।"
फिर जल उठती है एक लौ
उम्मीद की
जो कभी बुझती नहीं।
(C)
हेम चंद्र तिवारी
लौ तिलमिलाती बहुत है
उम्मीद बाकी रहती है आख़री क्षण तक
जब तक हौसले टूटते नहीं
नाकामी के तूफानों को भी चीरकर
फिर से जल उठती है एक लौ
उम्मीद की
जो कभी बुझती नहीं।
न जाने कितने ही झौंके संभाल
अपनी चमक को बरक़रार रखती
अंधेरों को हरदम रोशन कर
दिनकर की भाँति,
वो स्वच्छन्द हवाओं से बातें करती
एक तेज़ के साथ कहती उनसे
" लाख चाहे तू जतन कर मेरे वज़ूद को मिटाने की,
फिर अपनी आह समेटे जल उठूँगी और जगमगाऊँगी।"
फिर जल उठती है एक लौ
उम्मीद की
जो कभी बुझती नहीं।
(C)
हेम चंद्र तिवारी
No comments:
Post a Comment