मिलती हैं मेरी राहें तेरी राहों में
पाऊ खुद को तेरी पनाहों में
मिलती हैं मेरी राहें तेरी राहों में
ये इश्क़ ना होता तो फिर दिल क्यू है रोता
जो प्यार ना होता तो इज़हार क्यू होता
तुझसे मिलने को में बेकरार होता हूँ
जो बात ना हो पाए परेशान होता हूँ
जादू सा कर डाला तेरी अदाओं ने
मिलती हैं मेरी राहें तेरी राहों में
तेरी मीठी बातें कानो में रस घोले
तेरी एक हसी से तो ये दिल अपना गम भूले
जब दिन निकलता है तू सामने होती है
रातो को भी सपनो में मेरे साथ होती है
तुझको ही पाया है मैने फ़िज़ाओं में
मिलती हैं मेरी राहें तेरी राहों में
ये गीत नही शायद इज़हार है मेरा
दुनिया से कह डाला तू प्यार है मेरा
तेरा जिंदगी में आना इकरार है तेरा
तुझमे ही जिंदा मैं, तू संसार है मेरा
याद रखे दुनिया हमको अफ़सानो में
मिलती हैं मेरी राहें तेरी राहों में
पाऊ खुद को तेरी पनाहों में
मिलती हैं मेरी राहें तेरी राहों में
by
Hem Chandra Tiwari
'MHICHA'
No comments:
Post a Comment