कर रहे ना जाने कितने निशिचर राज यहाँ
कहे कि अब अजेय है हम पद जमाए यहाँ
जय जवान जय किसान नारा था यहाँ
किसान की किसानी से फौज की पहरेदारी में
अब तो हर चीज़ भ्रष्ट है यहाँ
कांग्रेस के राहुल से सपा के यादव तक सब वंशानुगत है यहाँ
क्रिकेट के आई.पी. एल. से फ़ॉर्मूला वन की फ़रारी तक सबको निमंत्रण है यहाँ
और राज्य के खिलाड़ियों को बस में जाने का किराया भी नहीं है यहाँ
पुनरावृत्ति ये है राजनेता, कि अब आतंकवाद है यहाँ|
Ravinder Singh Raturi
No comments:
Post a Comment