मा तेरी बिटिया की अभी एक और कोशिश बाकी है
अंधेरी इन रातो में एक लौ जलाना अभी बाकी है
मा तेरी बिटिया की अभी एक और कोशिश बाकी है
खुले इस आसमान में एक पतंग अभी मेरी बाकी है
रेशम की डोर से जोडू उसे ये सपना तेरी लाडली का अभी बाकी है
खुशी के रंगा देखू तेरे इन पलों को
पर तेरे इन पलों को अभी जीतना बाकी है
अंधेरी इन रातो में एक लौ जलाना अभी बाकी है
मा तेरी बिटिया की अभी एक और कोशिश बाकी है
तेरे सपनो को उडान दूँ मैं अपने इन पंखों से
पर इन पंखों की ये खुशनशिबी अभी बाकी है
अंधेरी इन रातो में एक लौ जलाना अभी बाकी है
मा तेरी बिटिया की अभी एक और कोशिश बाकी है
तेरे प्यार में गिर-गिर कर सँभालना सिखा दिया
पर तेरी मंज़िल को चुमू ये दौड अभी बाकी है
अंधेरी इन रातो में एक लौ जलाना अभी बाकी है
मा तेरी बिटिया की अभी एक और कोशिश बाकी है
Ravinder Singh Raturi